रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज गुरूवार को दूसरा दिन है। कल बुधवार 1 मार्च से शुरू हुआ सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। आज 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरु होगी। आज कुल 51 प्रश्न लगाए गए हैं। विपक्ष सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगी। सदन में मेकाहारा अस्पताल में अव्यवस्था का मुद्दा भी उठाया जाएगा।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री रुद्र गुरु से जल जीवन मिशन के तहत हुए कार्यों, पेयजल समस्या दूर करने हेतु कार्ययोजना,सी मार्ट की संख्या समेत खरीदी बिक्री व फायदे नुकसान की जानकारी, पेयजल आपूर्ति की जानकारी मांगी गई है। बता दें कि कल राज्यपाल बिस्वादास हरिचंदन के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत की गई थी। राज्यपाल के अभिभाषण के पहले ही सदन गरमा गया। अभिभाषण के पहले बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्यपाल के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में केस किया है।
क्या सरकार इस अभिभाषण को मान्यता देती है या नहीं?
राज्यपाल वही अभिभाषण पढ़ते हैं, जिसे कैबिनेट मंज़ूरी देती है। जब राज्यपाल पर सरकार का विश्वास नहीं फिर इसका क्या औचित्य? पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा- सदन में संवैधानिक संकट की स्थिति बन गई है। विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा – राज्यपाल का अभिभाषण अंग्रेजी में है जो किसी को समझ नही आ रहा। केवल मंत्री टीएस सिंहदेव ही यह अभिभाषण समझ पा रहे है। इसे खत्म कीजिए। बेवजह राज्यपाल को तकलीफ देकर कोई मतलब नहीं। राज्यपाल को आराम दीजिए।