अंतरराष्ट्रीय सीमा पर BSF जवानों पर हमला, बांग्लादेशी लोगों के हमले में दो जवान गंभीर घायल।

पश्चिम बंगाल। के बेरहामपुर सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी निर्मलचर 35 बटालियन के इलाके बीएसएफ जवानों पर हमला किया गया. 100 से ज्यादा की संख्या में आए बांग्लादेशी लोगों के हमले में दो जवान गंभीर घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों पर बांग्लादेशी ग्रामीणों और बदमाशों ने हमला कर दिया. 100 से ज्यादा लोगों के हमले में दो जवान गंभीर घायल हुए हैं. उनके सिर और शरीर पर गंभीर घाव हुए हैं. दोनों जवानों का अस्पताल में इलाज जारी है।

घटना के बाद बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के अधिकारियों से संपर्क किया है. बताया गया कि घटना बंगाल फ्रंटियर के बेरहामपुर सेक्टर के अंतर्गत सीमा चौकी निर्मलचर 35 बटालियन के इलाके में हुई।

बीएसएफ को लगातार भारतीय किसानों की शिकायतों मिल रही थी कि बांग्लादेशी किसान अपने मवेशियों को चराने के लिए हमारे खेतों में आते हैं. जानबूझकर की जा रही उसकी इस हरकत के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा है. इसके बाद सीमा के पास चौकी बनाकर बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया था।