रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को हैं। चुनाव के पहले ही प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की चहलकदमी तेज होने लग गई है। जनवरी महीने में अमित शाह ने कोरबा का दौरा किया था और आमसभा को सम्बोधित किया था वहीँ एक बार फिर वे छत्तीसगढ़ का दौरा करने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह पहली बार जगदलपुर में CRPF के 84वे स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं।
हालांकि अभी तक उनका शेड्यूल जारी नहीं हुआ है लेकिन जानकारी के मुताबिक वे 15 से 18 मार्च के बीच में यहां शिरकत कर सकते हैं। उनके आने को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरु कर दी है। वे यहां भाजपा के प्रदेश स्तर से लेकर बस्तर तक के दिग्गज नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। दरअसल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) अपना 84 वां स्थापना दिवस समारोह इस साल जगदलपुर के करणपुर में स्थित हेड क्वाटर में मना रही है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अमित शाह प्रदेश स्तर के भाजपा नेताओं की बैठक लेकर विधानसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीतियां बनाएंगे। अमित शाह बस्तर में हुई भाजपा नेताओं की हत्या को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि बीते कुछ महीनों में कई केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं। स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, जे पी नड्डा छत्तीसगढ़ में हाल ही में आ चुके हैं। इन दौरे को देखकर यही माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियां जोर-शोर से शुरु हो चुकी हैं।