Breaking : छत्तीसगढ़ में होली के उत्साह के बीच IED ब्लास्ट, ग्रामीण की मौके पर ही मौत।

कांकेर । होली के उत्साह के बीच कांकेर में एक मातम की खबर आई है। IED की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना मुरागांव और भैंसागांव के बीच की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस IED को प्लांट किया था, जिन रास्तों पर आईडी को लगाया गया था उसी रास्ते से एक ग्रामीण गुजर रहा था, जो उसकी चपेट में आ गया। लिहाजा ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई।