गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से नक्सली हमले की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या कर दी। इसके बाद शव के पास एक पर्चा भी छोड़ा है।
घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला अमलीपदर थाना क्षेत्र का है। जहां छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमा पर स्थित खरीपठा गांव में नक्सलियों के एक समूह ने एक ग्रामीण के घर घुस गए और घर से उठाकर उसे जंगल ले गए। जहां उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद छोड़ा पर्चा
जानकारी के अनुसार उदंती डिविजन कमेटी नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या के बाद वहाँ एक पर्चा चिपकाया। जिसमे लिखा गया कि पुलिस की मुखबिरी करने के कारण मौत की सजा दी गई है। अमलिपदर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है । एएसपी चंद्रेश ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है।
ग्रामीणों को दी चेतावनी
गरियाबंद के एएसपी चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि नक्सलियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है कि अगर अब किसी ने मुखबिरी की तो उसका भी यही हाल होगा. एएसपी चंद्रेश ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. अभी ग्रामीणों में भय का माहौल है. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. किसी को किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है।