अजब-गजब : चप्पल ले भागा सांप , सांप को भगाने के लिये चप्पल मारी थी महिला ने।

अजब-गजब : सांप एक रेंगने वाले प्राणी हैं जिसके बारे में हम सब जानते हैं। इसकी लगभग 2500 से 3000 किस्में पुरी दुनिया में मिलती है, मगर सारे के सारे सांप जहरीले नही होते। जो साँप जहरीले होते हैं उनके मुँह में जहर की एक थैली होती है जो उसके दाँतों से जुड़ी होती है। जब कोई जहरीला साँप किसी प्राणी को काटता है तो जहर उसके शरीर में चला जाता है, और आदमी की मौत हो जाती है। मामला है सांप के अजब तरीके का ,सांप को देखते ही लोगों को सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है। दरअसल, एक सांप को अपनी तरफ आता देख महिला ने उसे चप्पल फेंककर मारी, जिसके बाद सांप ने चप्पल को मुंह में दबाया और भाग निकाला। भागने के दौरान उसका फन हवा में था और चप्पल मुंह में। यह नजारा देखकर तमाम यूजर हक्के-बक्के रह गए। वैसे मां की चप्पल अच्छे-अच्छों को दुरुस्त कर देती है। पर भैया… यह सांप तो स्मार्ट निकाला, तभी तो चप्पल लेकर ही गोली हो गया।

Dolly Dresses

IFS अधिकारी परवीन कासवान ने एक विडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा – मैं इस बात से हैरान हूं कि आखिर यह सांप उस चप्पल के साथ क्या करेगा? उसके तो पैर भी नहीं है। एक शख्स ने लिखा कि ये बिहार का सांप है सर, यहां के नेता और सांप आने के बाद खाली हाथ नहीं जाते। पर इसके तो हाथ भी नहीं हैं। वहीं अन्य ने लिखा- जूते चुराने की रस्म हो सकती है। इस तरीके से लोग मजे ले रहे है, यह विडियो काफी वायरल हो चूका है।

विडियो में देखा जा सकता हैं कि एक महिला सांप को देखकर चिल्ला रही है कि इधर मत आओ, और उसे चप्पल फेंककर मारती है। इसके बाद सांप कमाल कर देता है। वह अपने मुंह में चप्पल दबाता है और फन को उठाकर उधर से तेजी से भागता है। यह देखकर महिलाएं हंसने लगती है और कहती है कि चप्पल कहां लेकर जा रहा है। ऐसी विरले घटनायें कौतुहल का विषय होती है।