Breaking: प्रदेश में कोटवार धरने पर बैठे, इन दो मांगों को लेकर प्रदर्शन।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोटवारों ने अब अपनी दो सूत्री मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है। हालांकि राज्य सरकार ने कोटवारों के लिए बजट में घोषणा की है लेकिन अपनी लंबित मांगों के लिए छत्तीसगढ़ कोटवार एसोसियेशन ने संभागस्तरीय एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे है।

छत्तीसगढ़ कोटवार एसोसियेशन के बैनर तले अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर रायपुर संभाग के कोटवार रायपुर स्थित धरना स्थल पर जुटे हुए है।

क्या है मांग?
नियमित करते हुए राजस्व विभाग में संविलियन किए जाने की कर रहे मांग।


भू-राजस्व संहिता की धारा में वांछित संशोधन करते हुए मालगुजारी जमीन पर भूमिस्वामी हक वापस प्रदान करने की कर रहे मांग।