रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को पीडीएस में 600 करोड़ के घपले के मुद्दे पर जोरदार हंगामा हुआ. पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि पीडीएस में 600 करोड़ का घोटाला हुआ है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है. 24 मार्च 2023 तक जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि विपक्ष के सदस्य सदन की कमेटी से जांच की मांग पर अड़ गए. विपक्ष की ओर से नारेबाजी शुरू हुई हो गई. सरकार पर कमीशनखोरी का आरोप भी लगा. हंगामे के कारण पहले कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद जब कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष के विधायक जांच की मांग को लेकर फिर से नारेबाजी करने लगे. स्पीकर डॉ. चरणदास महंत ने खाद्य मंत्री के जवाब के लिए उन्हें शांत कराने की कोशिश की, फिर अगला सवाल पूछने के लिए धर्मजीत सिंह का नाम पुकारा, फिर भी जांच कराने की मांग पर लगातार नारेबाजी होती रही, इसलिए स्पीकर ने प्रश्नकाल तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।