इस शहर के मुख्यमंत्री ने की 19 नए जिलों की घोषणा, कर्मचारियों को रिटायरमेंट के समय मिलेंगे सारे पेंशन।

राजस्थान। के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाए जाने की घोषणा की है। वहीं राज्य के कर्मचारियों के लिए भी बड़ी घोषणा की है। कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन सभी पेंशन दे दिया जाएगा।

नए जिले
राजस्थान में अब 50 जिले होंगे। पहले यहाँ 31 जिले थे। वहीं राजस्थान में अब 10 संभाग होंगे। जानकारी के मुताबिक, 19 जिलों में अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर) नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर) और शाहपुरा (भीलवाड़ा) को नया जिला बनाया गया है। वहीं, अब सीकर, पाली और बांसवाड़ा को नए संभाग होंगे।

हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिलीं। हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया था और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है … मैं अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं: राजस्थान CM अशोक गहलोत।