छत्तीसगढ़ विधानसभा : इस जिले में शिक्षकों की कमी पर घिरे मंत्री, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खोले गए स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर सदन में जमकर हंगामा।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में खोले गए स्कूलों में शिक्षकों की कमी का मामला गूंजा। विधायक धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को घेरा।

विपक्ष की ओर से ज्यादा सवाल पूछने पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, विधायक मोहन मरकाम ने आपत्ति की तो धर्मजीत सिंह ने स्पीकर डॉ. चरणदास महंत से आग्रह किया कि तीन दिन बचे हैं। ऐसे में प्रश्नकाल में टोकाटाकी करने पर मंत्रियों को प्रताड़ित कीजिए।