रायपुर में गणगौर महोत्सव आज, राजस्थानी गेटअप में अपनी प्रतिभा का करेंगी प्रदर्शन।

रायपुर । गणगौर महोत्सव आज भीमसेन भवन में दोपहर साढ़े 3 बजे से आयोजित किया गया है। इस दौरान महिलाएं सोलह सिंगार करके गणगौर को अपने साथ लाएंगी। इसका स्वागत ढोल नगाड़े के साथ किया जाएगा। इस दौरान रैंप वॉक का आयोजन किया गया है जिसमें महिलाएं राजस्थानी गेटअप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी।

सेल्फी कॉर्नर भी बनाया गया है जहां पर महिलाएं फोटो खिंचवा सकती है। इसके बाद महिलाएं गणगौर पर डांस करेंगी और मनोरंजक गेम होंगे। उक्त जानकारी अग्रवाल महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष किरण अग्रवाल व प्रचार प्रसार मंत्री ज्योति अग्रवाल ने विज्ञप्ति में दी। ज्योति अग्रवाल ने बताया कि गणगौर महोत्सव की तैयारी में महिलाएं जुट गई हैं और 24 मार्च को धूमधाम से गणगौर महोत्सव मनाया जाएगा।