इस शहर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर FIR, जानें क्या हैं मामला।

छतरपुर/रायपुर। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ दूसरी बार एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर राजसमन्द जिले के केलवाड़ा थाने में कथित भड़काऊ भाषण को लेकर दर्ज हुई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप हैं। इससे पहले उन पर हाथीपोल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। बता दें, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को गांधी मैदान में एक ‘धर्म सभा’ में कथित तौर पर एक हिंदू राष्ट्र के निर्माण की मांग की थी।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि, उत्तम स्वामीजी ने कहा हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए चीन चलेंगे, चीन तो चलेंगे ही लेकिन पहले कृष्ण धाम चलेंगे।” उन्होंने आगे सभी को देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए आगे आने को कहा। इसके अलावा उन्होंने मेवाड़ के पराक्रम को बताते हुए मेवाड़ में हुए जौहर के बारे में भी बताया। कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर कहा, “कोई मिटा देंगे तो डर जाएंगे, एक कन्हैया तो धोखे से चला गया, हर घर में कन्हैया होगा।