बलौदाबाजार । जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां शादी से लौट रही मेहमानों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई है. वहीं 20 से ज्यादा महिलाएं, पुरुष और बच्चे घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि ये घटना तुरतुरिया मातागढ़ और ठाकुरदिया के बीच हुई है. मेहमान तुरतुरिया मातागढ़ से लौट रहे थे. फिलहाल सभी घायलों को इलाज। के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल ले जाया गया है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा नहीं थम रही है। जिले में 24 घंटे के अंदर ये दूसरी बड़ी घटना है. कल सुबह बारातियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हुई थी. जिसमें एक की मौत और 40 लोग घायल हुए थे।