इस शहर में 14 साल की नाबालिक के पेट से निकला बाल का गुच्छा, डॉक्टरों ने बताया।

बिजनौर। में एक 14 साल की नाबालिग के पेट से ढाई किलो बाल निकले हैं। डॉक्टरों ने नाबालिग का ऑपरेशन करके उसके पेट से बाल का गुच्छा निकाल दिया है। ऑपरेशन के बाद बच्ची अभी अस्पताल में ही भर्ती है। उसको डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची 8 साल से ट्राइकोविजार नाम की बीमारी से पीड़ित थी। इसी वजह से वो बाल खाया करती थी। इस बात की जानकारी घर में किसी को नहीं थी। बच्ची का विकास न होने और हमेशा पेट के दर्द से परेशान होने के कारण जब बच्ची का एक्स-रे करवाया गया तो उसके पेट में बालों का गुच्छा होने की बात सामने आई। जिसके बाद उसका ऑपरेशन किया गया। अभी बच्ची की हालत ठीक है।

वहीं ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टरों का कहना है कि सही समय पर बच्ची की बीमारी सामने आ गई। अगर थोड़ी देरी हो जाती तो समस्या और बढ़ जाती। बच्ची का ऑपरेशन गुरुवार को किया गया है। बच्ची के ऑपरेशन में करीब 50 हजार का खर्चा आया है। बच्ची बिजनौर शहर में सब्जी मंडी की रहने वाली है। वो कक्षा 7 की छात्रा है। बच्ची करीब 8 साल की उम्र से बाल खा रही है। बताया जा रहा है वो अपने घर वालों से छुपकर बाल खाया करती थी। बाल खाने के कारण बच्ची का पेट बढ़ रहा था। वहीं उसके शरीर का बिल्कुल विकास नहीं हो पा रहा था।

ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर प्रकाश ने बताया कि एक बच्ची हमारे पास पेट दर्द की शिकायत लेकर आई थी। जब उसकी जांच कराई तो पता चला कि उसको ट्राइकोविजार नाम की बीमारी है। उसके पेट में बालों का गुच्छा है। ये एक मानसिक बीमारी है। ये बीमारी ज्यादातर महिलाओं में होती है। बच्ची के पेट में इतना बड़ा बालों का गुच्छा होना बड़ी बात है। बाल खाने की बीमारी मानसिक रूप से पनपती है। जिसके तहत बाल खाने की आदत पड़ जाती है। इस बच्ची के परिवार का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बच्ची को अक्सर पेट में दर्द रहता था। हम लोग उसको दवा दे देते थे। मंगलवार को बच्ची को बहुत उल्टी हुई और पेट में बहुत तेज दर्द, जिसके बाद हम लोग उसको अस्पताल लेकर भागे। जहां एक्स-रे होने पर ये बात सामने आई। ऑपरेशन हो गया है, बच्ची का अब हम लोग इलाज करवाएंगे।