धमतरी। पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी सारिका वैद्य के नेतृत्व में मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिति चांडक द्वारा कोतवाली के पास जन संवाद कक्ष में तनाव से खुद को दूर रखने तनाव मुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिति चांडक द्वारा पुलिस परिवार के महिलाओं को तनाव दूर रखने और हर परिस्थिति में खुद को तनावमुक्त रखने के गुर सिखाए।
उन्होंने दोपहर 2 बजे से आयोजित कार्यशाला में विभिन्न इवेंट एवं चर्चा-परिचर्चा के जरिए बहुत ही हल्के-फुल्के माहौल में सबको निजी और सार्वजनिक जीवन में खुद में आत्मविश्वास भरने, तनाव रहित और हर तरह की मानसिक और शारीरिक बीमारियों से दूर रहने के कुछ टिप्स दिए।
इस अवसर पर डीएसपी. सारिका वैद्य,मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रिति चांडक, महिला आरक्षक तनुजा कंवर, लक्ष्मी नागवंशी, कौशल्या गावड़े एवं पुलिस परिवार के महिलाएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।