रायपुर : हनुमान चालीसा अवधी में लिखी एक काव्यात्मक कृति है, जिसमें प्रभु श्री राम के महान भक्त हनुमान जी के गुणों एवं कार्यों का चालीस चौपाइयों में वर्णन है। यह अत्यन्त लघु रचना है, जिसमें पवनपुत्र श्री हनुमान जी की सुंदर स्तुति की गई है। हनुमान चालीसा के पाठ से नकारात्मक उर्जायें समाप्त होती है और लोगों के बिगड़े काम भी बनते है, इसके पाठ से हनुमान जी प्रसन्न होते है और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते है, सुबह – सुबह घर में भजन चलाने से मन प्रफुल्लित होता है और घर-परिवार नकारात्मक उर्जा का नाश होता है।
संगीत के क्षेत्र में हनुमान चालीसा की महत्ता :
धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में भगवान हनुमान जी श्री राम जी के अनन्य भक्त है जो हर जगह भगवान श्रीराम के कार्य बनाते है और भगवान श्रीराम ने भी उन्हें आदेश दिया है की जब तक संसार रहेगा वो भक्तों की रक्षा करेंगे। इसी तारतम्य में भक्त हनुमान चालीसा का पाठ करते है और जो भक्त पाठ नहीं कर पाते वो अपने म्यूजिक सिस्टम में हनुमान चालीसा सुनते है, भारत में सबसे ज्यादा सुना जाने वाला जो भजन है वो हनुमान चालीसा ही है। आज तक हनुमान चालीसा का पाठ ही बना है, जिसमें कभी अनुवाद नहीं रहा और हनुमान चालीसा का जो भी अनुवाद बताया गया है वह या तो किताबों में लिखा गया है या फिर विद्वानों द्वारा बताया गया है, लेकिन भजन सहित अनुवाद पर अब पहली हनुमान चालीसा लांच किया जा रहा है।
कौन कर रहा है अनुवाद सहित भजन के रूप में हनुमान चालीसा का निर्माण :
माचिस फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहा है , अनुवाद सहित भजन के रूप में हनुमान चालीसा, यह चालीसा भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर माचिस फिल्म प्रोडक्शन के ऑफिशियल यूट्यूब पर लांच किया जायेगा , जिसकी लिंक है https://www.youtube.com/@machisfilmproduction सब्सक्राईब करें। ज्यादा जानकारी के विजिट करें माचिस फिल्म प्रोडक्शन की ऑफिशियल वेबसाईट पर https://machisfilmproduction.com/



