Breaking : इस जिले में जवानों ने नक्सलियों के स्मारक को किया ध्वस्त, बिजली के वायर, पटाखे सहित अन्य सामग्री बरामद।

नारायणपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है, जहां सुरक्षा बलों के जवानों द्वारा नक्सल स्मारक नष्ट कर दिया है। मामला मलसकट्टा थाना धनोरा क्षेत्रान्तर्गत का है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह ग्राम मलसकट्टा में नक्सलियों द्वारा लकड़ी का स्मारक बनाया गया था। जिसे सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। नक्सल विरोधी अभियान में शामिल डी.आर.जी एवं छ.स.बल की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। यह पूरा मामला नारायणपुर मलसकट्टा थाना धनोरा क्षेत्रान्तर्गत।

बिजली के वायर एवं फटाखे आदि सामग्री बरामद किया गया है और साथ स्मारक को जलाकर ध्वस्त किया गया। जिला नारायणपुर से डी.आर.जी. एवं छ.स.बल की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान हेतु धनोरा-ओरछा एवं आसपास के क्षेत्रों की ओर रवाना हुई थी। सुरक्षा बल द्वारा क्षेत्र में सर्चिंग गस्त के दौरान ग्राम भटबेड़ा में सुरक्षा बल एवं आम जनता को नुकसान की नीयत से रखे बिजली के वायर, फटाखे, आदि सामग्री बरामद किया गया है।