इस जिले में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, परिजनों ने नर्सिंग होम पर लगाया लापरवाही का आरोप।

सूरजपुर। प्रदेश ले छत्तीसगढ़ जिले से एक बड़ी खबर आ रही है, यहाँ निजी नर्सिंग होम प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई है, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाते हुए रश्मि नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीँ बताया कि डॉक्टर के कहने पर प्रसव कराने जिला चिकित्सालय से नर्सिंग होम पहुंचे थे। वहीँ परिजनों ने कोतवाली थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कराई है।

बता दें कि बीते 4 अप्रैल से मृतिका पूजा का रश्मि नर्सिंग होम में इलाज चल रहा था, शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।