दुर्ग। जिले के दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में आज दिनभर पेयजल सप्लाई नहीं की जाएगी। शक्ति नगर पानी टंकी की वॉल्व खराब हो जाने से उसका रिपेयरिंग किया जाएगा। जिस कारण पूरे दिन शटडाउन किया जाएगा। निगम प्रशासन के अनुसार पानी की सप्लाई सीधे मंगलवार को बहाल की जाएगी।
नगर पालिक निगम जलकार्य विभाग के अफसरों ने बताया कि सोमवार को शक्ति नगर पानी टंकी में वॉल्व खराबी के कारण मेंटनेंस कार्य किया जाएगा। सोमवार सुबह से शाम तक पेयजल सप्लाई बंद रहेगी। पेयजल सप्लाई बंद करने से दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 17, 18, 19, 20, 21, 22, 16, 15, 10, 11, 12, 13, 05, 09, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36 और 37 में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी।
महापौर ने की ये अपील
इस असुविधा के लिए खेद जताते हुए महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रशिक्षु आयुक्त लक्ष्मण तिवारी और जलकार्य प्रभारी संजय कोहले ने प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि पानी सप्लाई प्रभावित होने के चलते धैर्य से काम लें। इस दौरान दूसरे क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होगी।