रायपुर। राजेंद्र नगर इलाके से एक मजदूर की नाबालिग बेटी पिछले 15 दिनों से घर से गायब है। इस बीच अलग-अलग नंबरों से उसके पिता के पास किसी ने कॉल किया है। जिन नंबरों से कॉल आया है, वो वर्चुअल नंबर जैसे हैं। पुलिस ने मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया है, लेकिन उसकी अब तक पतासाजी नहीं कर पाई है। दूसरी ओर बेटी के किसी मुसीबत में फंसने की आशंका में परिजनों का बुरा हाल है। अजीबोगरीब नंबरों से फोन आने से पूरा परिवार दहशत में है।
पुलिस के मुताबिक अमलीडीह में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग 13 सितंबर की शाम को मोहल्ले में स्थित किराने की दुकान जाने के लिए निकली थी। इसके बाद से घर नहीं लौटी। मां-बाप ने उसकी तलाश शुरू की। आसपास के मोहल्ले और रिश्तेदारों के घर तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
बताया जाता है कि उसके लापता होने के बाद चार दिन बाद उनके पिता के मोबाइल पर 15009173708 से कॉल आया। इसमें नाबालिग की आवाज आई, लेकिन वह कुछ नहीं बोली। थोड़ी देर में कॉल बंद हो गया। इसके कुछ दिन बाद फिर 448711173708 से कॉल आया। उसमें परिजनों ने पूछा कहां हो, तो नाबालिग ने कहा कि उसे पता नहीं है। फिर शुक्रवार को 94638173708 से कॉल आया था। इसमें बात नहीं हुई
किसी मुसीबत में है नाबालिग
अलग-अलग नंबरों से कॉल आने से परिवार वाले परेशान हो गए हैं। चितिंत हैं कि उनकी बेटी किसी बड़ी मुसीबत में है। जिस तरह के नंबरों से कॉल आ रहे हैं, उससे आशंका है कि नाबालिग किसी ऐसे व्यक्ति के कब्जे में जो इंटरनेट कॉलिंग या तकनीकी जानकारी रखने वाला है।