नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11,109 नए मामले सामने आए हैं। यह बीते 236 दिनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। देश में फिलहाल सक्रिय मामले 49,622 हैं।
29 मरीजों की मौत
देश में बीते दिन कोरोना से 29 मरीजों की जान गई। जान गंवाने वालों का कुल आंकड़ा अब 5,31,064 हो गया है। बीते दिन दिल्ली-राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़-पंजाब में दो-दो, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में एक-एक कोरोना संक्रमित की जान गई है। इस सूची में केरल नौ पुरानी मौतों को भी जोड़ा है।
आंकड़ों में कोरोना के मामले
प्रति दिन की संक्रमण दर 5.01 फीसदी पहुंच गई है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.29 फीसदी है। देश में अब तक 4,47,97,269 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। देश में फिलहाल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा कुल मामलों के मुकाले 0.11 फीसदी है। संक्रमण से उबरने की दर 98.70 फीसदी बनी हुई है।