Breaking: छत्तीसगढ़ के जिला अस्पताल के 4 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव।

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ जिला अस्पताल के 4 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। होम आइसोलेट कर दिया गया है. अब जिले में कुल कोरोना के 26 एक्टिव केस है।

डॉक्टर्स के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना को लेकर विभाग के द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है।

पिछले 24 घंटे में मिले 450 मरीज
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 450 नए मरीज मिले हैं जिसमें राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा 55 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि सूरजपुर में 36, बिलासपुर में 31, बालोद से 9, दंतेवाड़ा से 10, रायगढ़ में 11, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 12, बलौदाबाजार से 16, महासमुंद से 21, बेमेतरा, सरगुजा और कोंडागांव से 25-25, कोरिया और दुर्ग से 26-26, कांकेर से 27, धमतरी से 28, राजनांदगांव से 29, बीजापुर से 1, जांजगीर-चांपा से 7, नारायणपुर से 4 बलरामपुर से 4, सुकमा से 5, जशपुर से 5, कबीरधाम से 5, गरियाबंद से 5, कोरबा से 6 मरीज मिले हैं. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने की वजह से अलर्ट जारी हो गया है।