रायपुर : जापानी भाषा में काटा का मतलब फॉर्म्स (रूप) और कराटे के इतिहास के साथ ही साथ यह अन्य मार्शल आर्ट में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। किहोन, काटा और कुमीते कराटे के तीन प्रमुख स्तंभ हैं। जबकि किहोन इसका मूल है या कहें कि मार्शल आर्ट मूव्स का मूल सिद्धांत है, कुमीते में विभिन्न मार्शल आर्ट तकनीकों का उपयोग करते हुए एक प्रतिद्वंद्वी या किसी साथी का सामना करना शामिल है।
शोटोकन कराटे, जापानी कराटे सिखाने वालों का भारतीय यूनियन है, जिन्होंने विगत 14 अप्रैल से 16 अप्रैल 2023 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर एवं ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया। यह कार्यक्रम काफी वृहद स्तर पर आयोजित किया गया था। इस आयोजन के अंतिम दिवस कार्यक्रम क्लब पराइसो, कोटा रोड में आयोजित किया गया, जहाँ कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 12 विद्यार्थियों को रेड बेल्ट, 35 विद्यार्थियों को ऑरेंज, 38 विद्यार्थियों को येलो, 18 विद्यार्थियों को ग्रीन, 16 को पर्पल बेल्ट, 16 को पर्पल धारी, 26 को ब्राउन बेल्ट मिली। समर्थ ज़ोम्बाडे और अरहान चोपड़ा को ब्लैक बेल्ट मिला। शिविर में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में विद्यालय की परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ओडिशा के प्रमुख सेंसेई सत्यभान साहू ने प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया और वरिष्ठ छात्रों के लिए परीक्षा आयोजित की। पूरा कार्यक्रम सेंसेई विकास साहू, मुख्य प्रशिक्षक, जेकेएआई छत्तीसगढ़ और सेंसेई नम्रता साहू, प्रशिक्षक के गतिशील मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम काफी सफल रहा जिसको लेकर बच्चों और पालकों में में काफी उत्साह था।