कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मादा भालू ने सो रहे मजदूर पर जानलेवा हमला कर दिया है. जिससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि बेवरती में रहने वाला गणेश राम जैन अपने घर मे सो रहा था करीब 2 बजे रात को मादा भालू ने हमला कर दिया. गणेश राम के कमर और सिर में गंभीर चोट आई है जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कांकेर नगर में गर्मी आते ही भालू भोजन-पानी की तलाश में नगर की ओर रुख कर रहे है. कांकेर नगर चारो तरफ से पहाड़ियों और जंगलो से घिरा हुआ है. नगर के आस-पास के जंगलो में भालू की बहुतायत संख्या है. अक्सर भोजन पानी की तालाश में भालू जंगल से नगर की ओर रुख कर जाते है।
जंगलो में छोटे-छोटे डबरी जानवरो के लिए बनाए गए है वह गर्मी के शुरुवाती दिनों में ही सूखने की कागर में है. फलदार वृक्षों की संख्या भी जंगलो में घट रही है जिसके चलते भालू नगर की ओर आ जाते है. भालुओं के इस तरह नगर में विचरण से लोगो मे दहशत का माहौल रहता है।