हाथरस (उ.प्र.) : स्कूल में फातिया पढ़वाने पर उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में एक स्कूल में अभिभावकों ने हंगामा कर दिया। पता चला है कि शहर के बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों से फातिया पढ़वाने के विरोध में स्कूल के गेट के सामने ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने प्राधानाचार्य को सस्पेंड कर दिया है। अभिभावकों में अभी भी आक्रोश है और भारी संख्या में अभिभावकों ने हिंदूवादियों के साथ स्कूल के गेट पर प्रदर्शन के साथ-साथ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही प्रशासन घटनास्थल पर पहुंचा और माहौल को शांत कराया। स्कूल में फातिया पढ़वाने पर पर स्कूल में बवाल हो गया।
कलावे और फातिया पढ़वाने का आरोप गलत है:
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के अलीगढ़ रोड स्थित में बीएलएस इंटरनेशनल स्कूल स्थिति है। इसी के गेट के सामने अभिभावकों ने बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। वहीं स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर कमल शर्मा का कहना है कि कल विश्व धरोहर दिवस था। इस दौरान प्रार्थना सभा कराई गई थी। फिलहाल रमजान का महीना चल रहा है तो इस कारणवश प्रार्थना कराई गई। उन्होंने बताया कि कलावे उतरवाने और फातिया पढ़वाने के आरोप निराधार हैं। इस प्रकरण पर स्कूल प्रशासन खेद व्यक्त करता है।
दो शिक्षक समेत प्रधानाचार्य हुए निष्कासित :
इसके अलावा स्कूल प्रशासन ने प्रधानाचार्य सोनिया, दो शिक्षक इरफान इलाही और कंबर रिजवान को निष्कासित कर दिया है। साथ ही मामले में संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच कमेटी भी बना दी गई है। जिसमें SDM सदर को जांच कमेटी की अध्यक्षता व डीआईओएस को सदस्य बनाया गया है। मामले को लेकर पांच दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। फिलहाल अभी माहौल शांत है। दूसरी ओर प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों की मांग है कि जिलाधिकारी मौके पर आ कर स्कूल स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें। मौके पर SDM सदर आशुतोष, सीओ सदर सुरेंद्र सिंह, थाना हाथरस गेट प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव पुलिस फोर्स के साथ मौजूद हैं। अभी स्कूली क्षेत्र का माहौल ख़राब बताया जा रहा है।
अभिभावकों के साथ हिंदूवादी संगठन ने भी किया विरोध :
स्कूल में पढ़ रहे बच्चों के पालकों का आरोप है कि 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस पर स्कूल में बच्चों से फातिया पढ़वाया गया। जिसको सुनने के बाद सभी अभिभावक भड़क गए और उन्होंने स्कूल पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। हिंदूवादी नेता दीपक शर्मा ने FIR की मांग को लेकर स्कूल के शिक्षकों व स्टाफ की बस को रोक लिया। पुलिस ने जैसे-तैसे उन्हें समझा कर बस को रवाना किया। अभिभावकों के साथ कुछ हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी विरोध करते नजर आए। यहाँ विरोध में सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गये थे।