भाटागांव फ़िल्टर प्लांट के पास 150 की रफ़्तार से कार ने ठोका ऑटो को, पास में ही बस से उतर रहे यात्री का शरीर बंटा दो टुकड़ों में, मौत।

रायपुर : भाटागांव चौक में बस स्टैंड शिफ्ट होने के बाद से आये दिन दुर्घटनायें हो रही है, ऊपर से सर्विस रोड भी काफी संकरा है, साथ में सडक किनारे ही गाडी मैकेनिक और सर्विस सेंटर वाले रोड घेरकर काम करते है, जिससे लगातार दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता, बस वाले भी एक के पीछे एक सवारी भरने के लिये सड़क पर ही बस खड़ी कर देते है, आज सुबह तेज रफ्तार से आ रही मिनी कूपर कार ने एक युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।पता है की तेज रफ़्तार गाड़ी पहले गाड़ी एक ऑटो से टकराई, इसके बाद युवक को कुचलकर फुटपाथ की रेलिंग तोड़कर झाड़ियों में जा घुसी। यह रेलिंग फ़िल्टर प्लांट द्वारा अभी दो दिन पूर्व ही सुरक्षा के लिये लगवाई गई थी, हादसा सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट के आस-पास हुआ है।

ये हादसा भाटागांव बस स्टैंड के पास हुआ, जहाँ से बसें बस स्टैंड में प्रवेश करती है। यहीं हादसा हुआ। करीब 150 की स्पीड से आई ग्रे कलर वाली मिनी कूपर कार ने पहले ऑटो को ठोका,टक्कर इतनी भयावह रही कि ऑटो के सामने के हिस्से में अब कुछ बचा ही नहीं है। ऑटो चालक को चोट आने की बात सामने आई है। इसके बाद सड़क के किनारे आ रहे एक बस यात्री को कार ने बुरी तरह से कुचला, युवक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया।

पास ही बिजली सबस्टेशन होने की वजह से सड़क के किनारे लोहे की बाउंड्री है। इस जाली तो तोड़ते हुए गाड़ी भीतर झाड़ियों में जा घुसी। इस लग्जरी कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हाे चुका है। कार पूरी तरह से टूट-फूट चुकी है। कार के ड्राइवर के नशे में होने की बात सामने आ रही है। टिकरापारा थाने की पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है। इससे पूछताछ की जा रही है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, युवक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। भले ही चालक की गलती है, लेकिन यहाँ पर सड़क भी पर्याप्त तौर पर चौड़ी नहीं है, ऊपर से सर्विसिंग सेंटर वालों के कारण रास्ता काफी संकरा भी है।