रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. प्रदेश में आज 5160 सैम्पलों की जांच हुई है. जिसमें 482 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रायपुर में सबसे अधिक 85 मरीज मिले हैं. 475 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए. वहीँ प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 9.34 प्रतिशत है.
प्रदेश में 25 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया।
प्रदेश में आज जिला नारायणपुर से 3 बलरामपुर से 4, बस्तर से 4, गौरेला पेंड्रा – मरवाही से 4, गरियाबंद से 7, दंतेवाड़ा से 7, बलौदाबाजार से 9, सूरजपुर से 10, कोरिया से 11, कोरबा से 11, जांजगीर-चांपा से 12, रायगढ़ से 13, जशपुर से 14, धमतरी से 17, बेमेतरा से 18, महासमुंद से 18, बालोद से 21, सरगुजा से 22, बीजापुर से 25, कबीरधाम से 27, कांकेर से 30, बिलासपुर से 34, दुर्ग से 36, राजनांदगांव से 40, रायपुर से 85 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।
आरंग में मिले 20 पॉजिटिव
प्रदेश में बढ़ते करना का असर अब आरंग ब्लॉक में दिखने लगा है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 24 अप्रेल को आरंग ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के 20 मामले सामने आए है। जिसमे सर्वाधिक 12 मरीज नया रायपुर के विभिन्न सेक्टरों से है। इसके अलावा आरंग और ग्राम गुदगुदा में दो दो मरीज मिले है। ग्राम चपरीद, कलई, पलौद और रीवा में एक-एक कोरोना मरीज मिले है।