दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ नक्सलियों ने हमला कर दिया जिससे 11 जवान शहीद होने की खबर मिली है। ये बड़ा नक्सली हमला अरनपुर का बताया जा रहा है। एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।
बता दें, कि नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी का उड़ा दिया है। जिससे 10 DRG जवान और एक ड्राइवर के शहीद होने की खबर मिली है। इसके अलावा मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। जो घायल जवानों को अस्पताल पंहुचा रही है।
CM भूपेश ने कहा- नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि, दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। नक्सलियों को छोड़ नहीं जाएगा।