रायपुर। दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सलियों के आईईडी हमले की घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कर्नाटक दौरा स्थगित हो गया है। कल सीएम भूपेश शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने और वहां के हालात का जायजा लेने के लिए दंतेवाड़ा जाएंगे।
10 जवान समेत 11 शहीद
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में आज दोपहर जवानों की गाड़ी पर नक्सलियों ने बम से हमला कर दिया। इस हमले में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए साथ ही चालक की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है किए जवान सर्चिंग के लिए निकले थे। वापसी के दौरान अरनपुर के पास नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को आईईडी से उड़ा दिया।
CM भूपेश ने कहा- नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वारदात की पुष्टि करते हुए शोक जताया है। उन्होंने कहा है कि, इस प्रकार की जानकारी है और यह दुखद है। जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। नक्सलवाद को जड़ से खत्म करेंगे।