BREAKING : इस जिले के सिटी सेंटर मॉल के पास दिखे भालू, इलाके में दहशत।

कांकेर । छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लगातार जंगली जानवरों का विचरण बढ़ रहा है। कहीं हाथी शहरी इलाकों में घूम कर फसलों और घरों को नष्ट कर रहे हैं तो कही तेंदुओं का आतंक देखा जा रहा है। वहीँ अब सिटी सेंटर मॉल के पास भालू दिखने से दहशत का माहौल हो गया है। ख़बरों के मुताबिक, कांकेर नगर के सिटी सेंटर मॉल में घूमता नजर आया है।

सिटी सेंटर मॉल के बाद नेशनल हाइवे 30 में भालू काफी देर तक घूमता रहा। खास बात यह है कि यहां से 100 मीटर दूर वनपरिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय मौजूद है। कांकेर के चोपड़ा बिल्डमार्ट में भी हाल ही में भालू देखने को मिला था। इस बार भालुओं का आतंक मॉल के पास देखा गया जहां दो भालू घूमते दिखाई दिए हैं।

भालुओं के दिखने से इलाके में दहशत का माहौल है। इसके बाद ग्रामीणों ने भालुओं को खदेड़ कर भगाया। बता दें कांकेर ही नहीं बल्कि अंबिकापुर, मारवाही समेत कई जगहों पर भालुओं का आतंक देखा जा चुका है।