मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 176 जोड़े बंधे विवाह बंधन में, अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर गरिमामय समारोह में कार्यक्रम हुआ।

विजय थावानी/अलीराजपुर (म.प्र.) : में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह का आयोजन संपन्न हुआ, आयोजन के तहत अलीराजपुर जनपद में 181 जोड़ो का पंजीयन हुआ था, विवाह समारोह में 176 जोड़े सम्मलित हुए…उपस्थित अतिथि प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान, वन विकास वित्त निगम अध्यक्ष माधो सिंह डावर, युवा नेता इंदर सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष सुनीता चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष परवाल, के साथ ही नगर के संत महात्मा द्वारा आशीर्वाद देते हुए प्रत्येक नव विवाहित जोड़ों को 49– 49 हजार रुपए का चैक दिया। विवाह समारोह वैदिक गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ पूजा- पाठ कर नवविवाहितों को 7 फेरे करवाकर विवाह संपन्न करवाया गया।

पहली बार सामूहिक विवाह में आदिवासी अंचल से आए ग्रामीणों को भोजन टेबल पर बैठाकर युवा नेता इंदर सिंह चौहान के द्वारा करवाया गया। आपको बता दें की अलीराजपुर जिले की 6 जनपदों में मुख्यमंत्री कन्यादान योजन के तहत 1 हजार के लगभग जोड़ों का सामूहिक विवाह आयोजित करवाया गया।