उत्तराखंड। में लगातार बदलते मौसम के चलते चारधाम यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केदारनाथ धाम यात्रा में केदारनाथ धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन को रोक दिया गया है। जो कि 8 मई तक फिर शुरू नहीं होंगे। कल केदारनाथ घाटी में कुबेर हिमनद का एक हिस्सा टूटकर पैदल मार्ग पर आ गया था. जिसके चलते पूरा मार्ग बर्फ से ढक गया था. और इसी वजह से लोगों को काफी दिक्कत हुई थी।
पर्यटन विभाग के अनुसार
पर्यटन विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 10 मई तक केदारनाथ धाम के लिए 1.26 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। मौसम खराब होने के बाद भी बाबा केदार के दर्शन के लिए भक्तों में भारी उत्साह है। पंजीकरण और हेली सेवा टिकटों की बुकिंग से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
अगले चार दिन मौसम अलर्ट
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से ही लगातार मौसम खराब बना हुआ है. यहां मौसम खराब होने की वजह से कई बार यात्रा और रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई गई है. अभी बारिश और भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ धाम यात्रा को रोक दिया गया है. मौसम विभाग की ओर से अगले चार दिन मौसम खराब बने रहने का पूर्वानुमान किया गया है….
अब तक चारधामों में दर्शन करने वाले यात्री
केदारनाथ 122996
बदरीनाथ 74537
गंगोत्री 82708
यमुनोत्री 71846