जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ में फर्जी दस्तावेज देकर नौकरी हथियाने के मामले बीते कुछ दिनों से से लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर जांजगीर जिले से सामने आया है। यहां फर्जी दस्तावेज देकर नौकरी कर रही महिलाओं को बर्खास्त कर दिया गया है।
मार्कशीट के ज़रिए किया था फर्जीवाड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर जिले के पामगढ़ ब्लॉक के मुलमुला, कोसा और कोनारगढ़ PHC में पदस्थ तीन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को CMHO ने बर्खास्त कर दिया है। महिलाओं पर फर्जी अंकसूची के सहारे नौकरी हथियाने का आरोप था। मामले की जांच में सामने आया कि महिलाओं ने अंकसूची में फर्जीवाड़ा किया था। मामले के सामने आते ही CMHO ने तीनों महिलाओं को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया।