कई भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस जॉइन की, लगा बड़ा झटका।

भोपाल/मध्य प्रदेश : इस वर्ष मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी चुनाव है, इसलिये मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना तय है। तो वहीं दलबदल का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में चुनावी साल में सत्तादारी पार्टी को बड़ी झटका लगा है। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना तय है। तो वहीं दलबदल का दौर भी जारी है। इसी कड़ी में चुनावी साल में सत्तादारी पार्टी को बड़ी झटका लगा है। आज बीजेपी के तमाम नेताओं ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में बीजेपी के तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसमें बालाघाट से अनुभा मुंजारे और शांतनु मुंजारे कांग्रेस में शामिल हुए। इसी के साथ हरदा से बीजेपी नेता दीपक जाट भी कांग्रेस में शामिल हुए।

बीजेपी नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा माना जा रहा है कि कर्नाटक में बंपर जीत के बाद से मध्य प्रदेश में भाजपा में डर है। ऐसे में पार्टी से नाराज चल रहे कार्यकर्ता, कांग्रेस का रुख कर रहे है। इसी कड़ी में आज इन तीन नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा। चुनावी साल में बड़ी मात्रा में नेता और कार्यकर्ताओं का पार्छोटीड़ने का नुकसान भाजपा को आने वाले विस चुनाव में देखने को मिल सकता है। हालाँकि मध्यप्रदेश में भाजपा अभी मजबूत दशा में है।