रायपुर में NSUI नेता को मारा चाकू, शराब के लिए पैसे मांगे, नहीं दिया तो जमकर पीटा भी, राजधानी में बदमाशों की गुंडागर्दी लगातार बढ़ रही, आम आदमी दहशत में।

रायपुर : अभी बीते सप्ताह सिगरेट के पैसे मांगने पर कुशालपुर में एक बुजुर्ग को बदमाशों ने पीट दिया, बूढातालाब के पास से भी चार दिन पहले ऐसी ही घटना सामने आई है, संतोषी नगर में चाय के पैसे मांगने पर वहां के कर्मचारी को बीते वर्ष चाकू मार दिया, टाटीबंध के आसपास से ऐसी ही कई घटनायें सामने आ चूकी है , वाहन टकराने पर मारपीट की कई घटनायें लगातार होती रहती है, मामूली विवाद पर भी कई घटनायें सामने आ चूकी है, जोर जबरदस्ती बदमाश दुकानदारों से सामान लेकर पैसे न देने के नाम के लिये अपनी धौस दिखाते है, हालांकि पुलिस ने सभी अपराधियों के खिलाफ काफी तगड़ी कार्यवाही की है, फिर भी आम आदमी के अन्दर जो डर बैठता जा रहा है उसका क्या?

राजधानी में कुछ बदमाशों ने मिलकर NSUI के प्रदेश सचिव मेहताब हुसैन को चाकू मार दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़कर सड़क पर जुलूस निकाला है। बदमाशों ने उससे शराब के लिए पैसे मांगे थे। लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद बदमाशों ने गाली-गलौज करके मारपीट किए। फिर चाकू मार दिया और भाग गए थे। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। डीडी नगर इलाके का रहने वाला मेहताब हुसैन मंगलवार रात को अपने दोस्तों के साथ गोल चौक में खड़ा होकर चाय पी रहा था। उसी दौरान वहां पर बदमाश ओम दुबे अपने 3-4 दोस्तों के साथ पहुंच गया। इसके बाद ओम ने मेहताब से शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन मेहताब ने साफ इनकार कर दिया था।

लोगों की मदद से घायल मेहताब हुसैन को अस्पताल भेजा है। जहां उसका उपचार किया गया है। इसके अलावा पुलिस से भी मामले की शिकायत की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके एक आरोपी को मंगलवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। जबकि 2 आरोपियों को आज पकड़ा गया है।

कुछ दिन पहले ही जेल से लौटा था :

घटना के बाद यह भी पता चला है कि, आरोपी ओम दुबे हत्या के प्रयास के मामले में अगस्त 2022 में जेल गया था। जिसके बाद वह अभी 15 दिन पहले ही रिहा हुआ है। लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी के खिलाफ डीडी नगर थाने में 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

एडिशनल एसपी डीसी पटेल ने कहा कि दोनों युवकों के बीच आपसी विवाद के बाद आरोपी ने चाकू मारकर युवक को घायल कर दिया था। इसकी सूचना पुलिस को देर रात मिली थी। ओम और उसका पिता पुराने बदमाश हैं। दोनों की पूरी हिस्ट्री शीट खंगाली जा रही है।

हत्या का आरोपी है उसका पिता :

पुलिस ने यह भी बताया है कि आरोपी ओम का पिता हत्या का आरोपी है। उसने खरोरा इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। 6 महीने पहले ही जेल से पैरोल पर आया था। तब से वह भी फरार है।