रायपुर : गर्मी में आग लगने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो जाती है, सावधानी बरतना आवश्यक है, घटना है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार सुबह आगजनी होने की खबर सामने आई है। राजधानी के गोल बाजार स्थित लालगंगा सिटी मार्ट के पंजाब नेशनल बैंक में भीषण आग लग गई। बैंक के दस्तावेज जलकर खाक हो गए है। वहीं मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाडियां पहुंचकर आग बुझाने का काम कर रही है।
आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। अनुमान है की शोर्ट सर्किट से ही आग लगी होगी, गर्मी में AC फटने की ख़बरें भी आती है, जिससे आग लग जाती है, अभी तक वास्तविकता का पता नहीं चल पाया है।जानकारी के मुताबिक आसपास की 6 – 7 दुकानें इस आग की चपेट में आ गई है। वहीं बाहर रखी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई।
यह खबर भी पढ़ें : महासमुंद का ठगबाज नीरज चंद्राकर कर चूका है कई ठगियां, रायपुर-महासमुन्द के थानों में दर्ज है कई शिकायतें। http://machismedianews.com/?p=6400
पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम और बैंक पूरी तरह जल गया है , मशीन के अन्दर रखे नोटों का क्या हालात है, वो मशीन खोलने वाली टीम ही बता पायेगी। एटीएम के सामने ही इलेक्ट्रिक बाईक का शो रूम भी है तो कांप्लेक्स में ऊपर फाइनेंस कंपनी हैं।
ये पूरा मामला गोल बाजार थाना क्षेत्र के बंजारी वाले बाबा चौक और मोती बाग चौक के बीच की घटना है। वहीं आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल सका है।