पत्नी ने की पति की हत्या, दुपट्टे से घोंटा गला, आस – पास के लोगों ने बताया चौकाने वाला कारण……।

भिलाई : कभी – कभी कुछ घटनायें ऐसी घटित हो जाती है, जिसका कारण समझना या पता चलना मुश्किल हो जाता है, घटना सात व आठ जून की दरमियानी रात बजरंग चौक सुपेला में एक दर्दनाक घटना घटी। एक पत्नी ने दुपट्टे से गला दबाकर अपने ही पति की हत्या कर दी। आरोपी पत्नी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों व पड़ोसियों का कहना था कि आरोपित महिला पर लंबे समय से भूत-प्रेत का साया था। घटना के बाद उसे काबू में करने में काफी समय लगा। यह बात भी सामने आई कि पति-पत्नी में आए दिन विवाद होता था। आस पास के लोगों ने उनके आपस के विवाद के बारे में बताया।

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला का नाम संगीता (40) तथा मृतक का नाम दिलीप सोनी (45) है। दोनों पति-पत्नी है। इनके दो बच्चे है। घटना सात व आठ जून की दरमियानी रात की है। परिजनों के हवाले से पुलिस ने बताया कि बजरंग चौक न्यू कृष्णा नगर सुपेला का रहने वाला दिलीप रोजी मजदूरी का काम करता था। उसकी पत्नी संगीता घर पर ही रहती थी। वह अक्सर चीखने चिल्लाने लगती थी। लिहाजा लोगों ने भूत-प्रेत का साया मानकर उसका लगातार झाड़-फूंक करा रहे थे। इस बारे में इतना ही पता चला, सामान्य तौर पर यह बात मानने योग्य मुश्किल होती है, कुछ लोग इसे मानसिक रोग भी कहते है। आमतौर पर यही माना जा सकता है की महिला मानसिक रोग से पीड़ित हो सकती है।

पिता को झटपटाता देख बच्चे लगे रोने-चिल्लाने :

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

जानकारी मिली कि बीती रात परिवार वाले खाना खाकर सो गये। रात तकरीबन तीन से चार बजे संगीता अपने बिस्तर से उठी और गहरी नींद में सो रहे दिलीप के गले को अपने दुपट्टे से कस दिया। दिलीप झटपटाने लगा तब बच्चे जाग गए। पिता को झटपटाता देख बच्चे रोने चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाला दिलीप का भाई दौड़कर आया, तथा दिलीप को उसने फौरन अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर घटना को अंजाम देने के बाद संगीता बदहवाश हो गई। वह आस-पड़ोस के लोगों के काबू में नहीं आ रही थी। लिहाजा फौरन पुलिस को सूचना दी गई। सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ोसियों की मदद से संगीता पर काबू किया गया। लोगों का कहना था की यह प्रेत बाधा हो सकती है।

यूट्यूब पर हमारा चैनल सब्सक्राईब करें : https://www.youtube.com/@machisfilmproduction

सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि अलसुबह सूचना मिली। फौरन मौके पर टीम भेजी गई। जांच में पता चला कि आरोपी संगीता सोनी ने अपने पति दिलीप सोनी की गला दबाकर हत्या कर दी है। महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद दिलीप का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक इस घटना में कुछ भी साफ़ नहीं हो पाया हैसंगीता