रायगढ़ : कभी कभी बचाने वालों के साथ भी दुर्घटना हो जाती है, रायगढ़ जिले की सड़कों में भारी वाहनों के बेकाबू और अव्यवस्थित तरीके से चलाना सभी वर्गों के लिये जान की आफत बन गई है। जिसमें दोपहिया व पैदल धारियों के लिए मानो मौत रूपी वारंट लेकर फर्राटे भर रहे हो। इन भारी वाहनों ने पुलिस विभाग की डायल 112 तक को नही छोड़ा, जिसमे लाख मार्ग जाम होने की सूचना पर गए सरकारी गाड़ी को पीछे से ट्रक ने ठोकर मारकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।
प्राप्त खबर के मुताबिक भागीरथी यादव उम्र 27 साल ग्राम गेरवानी थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ का रहने वाला है। वह डायल 112 में चालक है। डायल 112 वाहन क्रं. सीजी-03 7192 को थाना पूंजीपथरा क्षेत्र में चलाता है। बीते दिन रात्रि 10 बजे से सुबह 06 बजे तक ड्यूटी में था, पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ को 03:32 बजे में सूचना मिला कि उर्दना से लाखा मुख्य मार्ग में आवागमन अवरूद्ध है। जाम की सूचना मिलने पर वह 112 वाहन से पहुंचा और पीछे से ट्रक ने उक्त वाहन को ठोक दिया और गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
आवागमन सुचारू करने के लिए आरक्षकभागीरथी यादव, सुरेश मिंज के साथ रवाना हुआ था, इस बीच तड़के 05:45 बजे केलो डेम के पास डायल 112 वाहन को रोड किनारे खडा कर आवागमन सुचारू कर रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक क्रं. सीजी -04 एल जे -9562 का चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाकर रोड किनारे खडी वाहन डायल 112 वाहन के पीछे बम्फर को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है।
अच्छी बात यह रही कि वाहन के चालक व आरक्षक रोड जाम को व्यवस्थित करने में जुटे थे, इस वजह से कोई जनहानि नही हुई। बहरहाल डायल 112 के चालक की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ली है। पुलिस घटना की विवेचना कर रही है।