बॉलीवुड : ग़दर 2 को लेकर लोगों में बड़ा ही जोरदार क्रेज है, अब हम आपको आगे बताते है, सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को अपनी गर्लफ्रेंड दृशा से शादी कर रहे हैं। ये देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी की पहली शादी है, जिसे शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री की तमाम नामी हस्तियां शामिल होने वाली हैं, हालांकि धर्मेंद्र के पोते की शादी में उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनके परिवार से कौन पहुंचेगा, ये सवाल अब भी बरकरार है। देओल परिवार सालों से चर्चा में रहा है। इस परिवार में 7 लोग फिल्मों से जुड़े हैं जिनमें 4 सुपरस्टार धर्मेंद्र, हेमा, सनी और बॉबी हैं। इनके परिवार के एक से एक किस्से प्रसिद्द है, धर्मेन्द्र ने दो शादियाँ की है।
धर्मेंद्र और हेमा की शादी के बाद से ही सनी देओल और बॉबी के हेमा से रिश्ते बिगड़े हुए रहे हैं। यही कारण है कि दोनों अपनी सौतेली बहन ईशा देओल की शादी में भी नहीं पहुंचे थे। सनी-बॉबी की गैरमौजूदगी में उनके कजिन अभय देओल ने भाई की तमाम रस्में अदा की थीं। धर्मेंद्र के घर में हेमा और उनकी बेटियों की एंट्री बैन है। हालांकि, एक बार सनी देओल से इजाजत लेकर ईशा देओल यहां दाखिल हो चुकी हैं। कहा तो ये भी गया था कि एक बार गुस्से में सनी ने हेमा पर चाकू चला दिया था, असलियत है या अफवाह लेकिन विवाद जरुर हुआ था ।
पढ़िए करण देओल के बारे में :
करण देओल का जन्म 27 नवंबर 1990 को हुआ था। 2013 में करण ने फिल्म यमला पगला दीवाना 2 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके बाद उन्होंने 2019 में ‘पल पल दिल के पास’ से फिल्मों में बतौर हीरो डेब्यू किया। इसके अलावा वो फिल्म वेल्ले में भी नजर आए हैं। हालाँकि दर्शकों की नजरों में अभी वो नहीं है, लेकिन देओल परिवार के सदस्य है, यही बहुत है।
अब बात देओल परिवार की :
19 की उम्र में धर्मेंद्र ने की पहली शादी, फिल्मों में आए तो परिवार पीछे छूटा :
पंजाब के नसराली में जन्मे धर्मेंद्र ने महज 19 साल की उम्र में 1954 में प्रकाश कौर से पहली शादी की थी। ये अरेंज मैरिज थी, जो परिवार ने गांव में ही करवाई थी। 1954 में फिल्मफेयर टैलेंट हंट जीतकर धर्मेंद्र फिल्मों में आए। कई महीनों के इंतजार के बाद 1960 की फिल्म हम भी तेरे दिल भी तेरा से धर्मेंद्र फिल्मों में आए और टॉप एक्टर बन गए। हिट होने के बाद धर्मेंद्र ने अपने परिवार को मुंबई बुला लिया। यहीं इनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुई जो प्यार और फिर शादी में बदल गई।
धर्मेंद्र की लाइफ में आईं ड्रीमगर्ल तो टूटा पहली पत्नी का दिल :
शोले, सीता और गीता, ड्रीम गर्ल जैसी कई बेहतरीन फिल्में करने के बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने 1980 में शादी कर ली। प्रकाश कौर ने धर्मेंद्र को तलाक देने से इनकार कर दिया, तो धर्मेंद्र ने भी दूसरी शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया। हेमा ने धर्मेंद्र से शादी तो कर ली, लेकिन वो उनके और पहली पत्नी के बीच दरार नहीं बनना चाहती थीं। धर्मेंद्र चाहते थे कि हेमा और प्रकाश कौर एक ही घर में रहें, लेकिन हेमा ने उनकी जिंदगी में दखल देने से इनकार कर दिया। वहीं सनी और बॉबी भी हेमा से चिढ़ते थे। वो दोनों हेमा की बेटी ईशा देओल कि शादी में शामिल नहीं हुये। सनी देओल, सौतेली मां हेमा मालिनी से सिर्फ 9 साल छोटे हैं। सनी फिलहाल 65 साल के हैं और हेमा मालिनी 74 साल की हैं। जब 1980 में धर्मेंद्र-हेमा ने शादी की तो उस समय सनी 23 साल के थे। वहीं धर्मेंद्र हेमा से 14 साल बड़े हैं। जब हेमा प्रेग्नेंट थीं तो धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर चोरी छिपे उनसे मिलने पहुंची थीं।
धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी मुंबई में 11th रोड हाउस में रहते हैं, वहीं हेमा मालिनी इससे 5 मिनट की दूरी पर आदित्य बंगले में रहती हैं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के घर में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों ईशा-अहाना की एंट्री पूरी तरह से बैन है।
साल 2012 में ईशा देओल ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। इस शादी में धर्मेंद्र तो थे, लेकिन दोनों सौतेले भाई सनी और बॉबी नहीं पहुंचे। दोनों की नामौजूदगी में अभय देओल ने शादी में भाई की रस्में अदा की थीं। ईशा देओल और भरत तख्तानी की दो बेटियां राद्या और मिराया हैं। वहीं उनकी छोटी बहन अहाना देओल और वैभव वोहरा की दो जुड़वां बेटियां अस्त्रिया- आदिया और एक बेटा डेरियन है।
मां की खुशी के लिए शादी में नहीं पहुंचे थे सनी-बॉबी :
ईशा की शादी के कुछ समय बाद एक इंटरव्यू में सनी देओल ने शादी में ना पहुंचने का कारण बताते हुए कहा था- हम ईशा की शादी में जाना चाहते थे, लेकिन इससे हमारी मां को तकलीफ पहुंच सकती थी। हम अब इस उम्र में उन्हें दुखी नहीं देख सकते, इसलिए हमने शादी में न जाना ही बेहतर समझा।
दुनिया से छिपकर सनी-बॉबी को राखी बांधती थीं ईशा-अहाना
हेमा की ऑटोबायोग्राफी के अनुसार ईशा और अहाना बचपन से ही अपने सौतेले भाइयों सनी और बॉबी को राखी बांधती आई हैं। हालांकि परिवार वालों के लिए वो ये बात दुनिया से छिपाकर रखती हैं।
अपनी बुक हेमा मालिनीः बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल के लॉन्च ईवेंट में हेमा मालिनी ने बताया था कि उनके सनी और बॉबी से रिश्ते बेहद अच्छे और कॉर्डियल हैं। जब उनका एक्सीडेंट हुआ तो सनी ही वो पहले शख्स थे, जो उनसे मिलने घर पहुंचे थे।
ईशा देओल ने मारा था होने वाले पति को थप्पड़
ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब ईशा सिर्फ 13 साल की थीं। ईशा जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ती थीं और भरत लर्नर्स एकेडमी में। दोनों की मुलाकात इंटर स्कूल कॉम्पिटिशन में हुई थी। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे। एक दिन जब भरत ने ईशा का हाथ पकड़ा तो उन्होंने पलटकर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया और कहा-तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। इसके बाद दोनों की बातचीत पूरी तरह बंद हो गई।
सनी देओल ने सालों तक सीक्रेट रखी थी शादी
1983 में सनी देओल ने फिल्म बेताब से फिल्मों में एंट्री ली थी। इसके एक साल बाद 1984 में उन्होंने लिंडा से इंग्लैंड में अरेंज मैरिज की। शादी के बाद लिंडा ने पूजा नाम रखा था। ये एक सीक्रेट वेडिंग थी, जिसके बारे में भारत में भी कम लोग ही जानते थे। जब शादी हुई तो धर्मेंद्र को फिक्र थी कि कहीं शादीशुदा होने के कारण सनी की रोमांटिक हीरो की छवि पर बुरा असर ना पड़े। ऐसे में धर्मेंद्र के कहने पर सनी और दूसरे परिवारवालों ने उनकी शादी राज रखी थी।
धर्मेंद्र को ऑनस्क्रीन पीटने वाले विलेन घर आए तो सनी बोले- पापा मैं इसे नहीं छोड़ूंगा
एक दिन धर्मेंद्र की फिल्म शोला और शबनम (1961) की शूटिंग देखने के लिए उनके 13 साल के बेटे सनी देओल पहुंचे थे। जब एक सीन की शूटिंग के लिए विलेन बने एम राजन ने धर्मेंद्र को पीटा, तो ये देखकर सनी खूब नाराज हुए। गुस्से में सनी घर लौट आए। कुछ दिनों बाद जब एम राजन धर्मेंद्र के घर पहुंचे तो उन्हें देखते ही सनी आगबबूला हो गए। जब धर्मेंद्र ने उन्हें गुस्से में देखा तो पास जाकर पूछ लिया, क्या हुआ। जवाब मिला, पापा मैं इसे नहीं छोड़ूंगा इसने आपको हिट किया। नादान सनी की बात सुनकर धर्मेंद्र ने उन्हें समझाया कि वो सिर्फ एक्टिंग कर रहे थे और असल में दोस्त हैं।
धर्मेंद्र को देखते ही बेटियां जींस-टॉप बदलकर सलवार सूट पहन लेती थीं :
धर्मेंद्र का बचपन में डर ऐसा था कि जैसे ही वो घर आते थे तो ईशा-अहाना जींस-टॉप बदलकर तुरंत सलवार सूट पहन लेती थीं। खैर, समय बदला और धर्मेंद्र ने बेटियों पर पाबंदी लगानी बंद कर दी। जब ईशा 17 साल की थीं तो वो अपनी मां हेमा के साथ सिमी ग्रेवाल के चैट शो में पहुंची थीं। शो में उन्होंने बताया कि वो हीरोइन बनना चाहती हैं, लेकिन उनके पिता को इस पर ऐतराज है।

सनी के बेटे करण से महज 9 साल बड़ी हैं ईशा देओल
सनी देओल की सौतेली बहन ईशा देओल उनके बेटे करण देओल से महज 9 साल ही बड़ी हैं। करण फिलहाल 32 साल के हैं और ईशा 41 साल की हैं। वहीं करण और अहाना देओल की उम्र में सिर्फ 5 साल का अंतर है।
अपने 2 में दिखेंगी देओल परिवार की 3 पीढ़ियां
फिल्म अपने की कामयाबी के 17 साल बाद देओल परिवार फिर अपने 2 में नजर आएगा। इस फिल्म में देओल परिवार की 3 पीढ़ियां नजर आएंगीं। फिल्म में धर्मेंद्र, सनी, बॉबी के अलावा करण देओल भी नजर आएंगे। फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी हैं।