उज्जैन (म.प्र.) बड़ी मुश्किल से फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पास किया है, यह फिल्म शुरू से ही विवादों में चल रही है, अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ओ माय गॉड- 2 (ओएमजी-2) का ट्रेलर रीलिज होते ही विवाद खड़ा हो गया है। महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्म से मंदिर के दृश्यों को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म में आपत्तिजनक दृश्य होने पर एफआइआर कराई जाएगी।
फिल्म ओएमजी-2 भगवान शिव पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में है। कुछ समय पहले महाकाल मंदिर तथा उज्जैन शहर में विभिन्न लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग हुई थी। जिसको लेकर मंदिर के पुजारियों को संदेह है की फिल्म में किसी तरीके से धर्म का मजाक बनाया गया होगा, इसलिये इसे सेंसर बोर्ड ने A सर्टिफिकेट दिया है।
इसमें अभिनेता अक्षय कुमार व पंकज त्रिपाठी पर कुछ दृश्य फिल्माए गए थे। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद शिव रूप में अभिनेता के अभिनय तथा फिल्म को मिले ए सर्टिफिकेट पर महाकाल मंदिर के पुजारियों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
पं.महेश पुजारी ने कहा कि फिल्म को यदि सेंसर बोर्ड ने ए प्रमाण पत्र दिया है, तो इसमें आपत्तिजनक दृश्य होंगे। फिल्म प्रदर्शित होने से पहले निर्माता को ऐसे सभी आपत्तिजनक दृश्य फिल्म से हटा देना चाहिए। संवाद अदायगी में भी अपशब्दों का उपयोग किया है, तो इन्हें भी पहले ही हटाना चाहिए। धर्म के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि फिल्म प्रदर्शित होने के बाद अगर ऐसा कुछ नजर आया और इस कृत्य से भगवान शिव, महाकाल मंदिर व धर्मधानी उज्जैन की प्रतिष्ठा धूमिल हुई, तो अभिनेता अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी व फिल्म निर्माता के खिलाफFIR दर्ज कराई जाएगी। अच्छा हो कि पहले से ही ऐसे दृश्य फिल्म से हटा लिये जायें।