Khandwa Crime News: खंडवा, खालवा। खंडवा जिले के रोशनी चौकी के ग्राम बागड़ा निवासी 35 वर्षीय सुखराम पुत्र चन्दू को रविवार सुबह डायल 100 से अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा लाया गया।
ग्राम कोटवार ब्रजलाल पुत्र सोमा ने बताया कि सुबह ग्राम के मनीराम ने बताया कि सुखराम नामक युवक घर में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके घर से फसलों में छिड़काव किए जाने वाली दवा की बदबू आ रही है। इसके बाद तत्काल डायल-100 को सूचना दी गई।
इसके बाद पायलट लखन पालवी और आरक्षक हितेंद्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर सुखराम को उपचार के लिए खालवा अस्पताल में भर्ती करवाया।
प्राथमिक उपचार के बाद सुखराम ने बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़ कर मायके चली गई है। ससुराल वाले पुलिस से पकड़वाने की धमकी दे रहे थे। इसलिए उसने कीटनाशक दवा पी ली थी। ड्यूटी डाक्टर ने बताया कि सुखराम की स्थिति ठीक है। खालवा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।