Jabalpur News : जबलपुर। थाना ओमती में एक व्यक्ति ने ठगी की शिकायत की है उसने दावा किया कि उसकी कार घर में थी लेकिन शहपुरा टोल में उसका टोल कट गया। जैसे ही टैक्स कटने का मैसेज उनके मोबाइल पर पहुंचा, तो वे सकते में आ गए। मामले की शिकायत ओमती पुलिस से की गई है। जैन के अनुसार किसी ने उनकी कार के फास्टटैग का गलत उपयोग किया है।
तुलाराम चौक निवासी रवि जैन की है कार
ओमती पुलिस ने बताया कि तुलाराम चौक निवासी रवि जैन की कार एमपी 20 सीसी 3325 शनिवार रात घर पर खड़ी थी। रात लगभग 10 बजकर 55 मिनिट पर उनके पास एक मैसेज आया। जिसमें शहपुरा टोल नाका में 85 रुपये टोल टैक्स कटने की जानकारी थी। मैसेज देखते ही जैन सकते में आ गए। ओमती पुलिस जांच कर यह पता लगा रही है कि आखिरकार कार घर में होने के बावजूद यह टैक्स कैसे कटा।