Husband Beating Wife: जबरन शराब पिलाने का विरोध किया तो पत्नी को लोहे की राड से पीटा, हाथ-पैर टूटे।

Husband Beating Wife: ग्वालियर। एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं। पत्नी को जबरन शराब पिलाई, जब उसने विरोध किया तो हाथ-पैर बांधकर लोहे के सरिया से पिटाई लगाई। इससे उसके दोनों पैर व हाथ में फ्रेक्चर है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। तब पीड़िता अपने भाई के साथ एसपी आफिस जनसुनवाई में पहुंची और आप बीती सुनाई तो अफसरों ने धाराओं में इजाफा कराया और बेरहिम पति को गिरफ्तार किया गया।

जनसुनवाई में की शिकायत

गोल पहाड़िया निवासी लक्ष्मी भाई धर्मेन्द्र के साथ एसपी आफिस जनसुनवाई में पहुंची। पीड़िता ने बताया कि उसका विवाह फालका बाजार के कालू उर्फ विष्णु पाल से हुआ था। विवाह के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। 27 जुलाई को पति ने जबरन शराब पिलाई जब विरोध किया तो कमरे में बंद कर दिया और हाथ-पैर बांधकर लोहे के सरिया से मारपीट की। पुलिस अफसरों ने जब उसकी पीड़ा को सुना तो इंदरगंज थाना में की गई एफआइआर में धाराएं बढ़बाईं और आरोपित की गिरफ्तारी कर ली गई। एएसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया महिला के उपचार संबंधी सभी दस्तावेज जेएएच अधीक्षक से जांच अधिकारी को उपलब्ध कराने के लिए कहा है।

रामू शुक्ला को दक्षिण विधानसभा से हटाया

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी कर रामू शुक्ला को दक्षिण विधानसभा के कार्यपालन यंत्री पीएचइ के पद से हटा दिया है। 22 दिन पहले 17 जुलाई को शुक्ला को इस क्षेत्र में पदस्थ कर जलप्रदाय, सीवर, अमृत संचालन एवं संधारण, अमृत 2.0 और 15वें वित्त आयोग के कार्यों की जिम्मेदारी दी गई थी। उनके स्थान पर प्रभारी अधीक्षण यंत्री जागेश श्रीवास्तव को यह जिम्मेदारी दी गई है।