Rewa से सिंगरौली जा रही बस व तेज रफ्तार ट्रक की सीधी में भिड़ंत, घायल 80 यात्रियों में 8 गंभीर।

Accident In Rewa : रीवा। रीवा से सिंगरौली जा रही बस NH 39 बढौरा में हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जाती है रही है। तेज रफ्तार ट्रक और बस की जोरदार भिड़ंत में बस में सवार 80 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को सीधी के जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। आठ लोगों की हालत ज्‍यादा गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रीवा के संजय गांधी मेडिकल अस्‍पताल रेफर कर दिया गया है। करीब 13 लोगों का सीधी जिला अस्‍पताल में उपचार किया जा रहा है। शेष लोागें को हल्‍की चोट आने के कारण उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है।

भिड़ंत के बाद चीखपुकार मच गई

रीवा से सिंगरौली जा रही गौतम ट्रैवल्स कंपनी की बस की NH 39 बढौरा में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में करीब 80 से ज्‍यादा लोग सवार रहे। भिड़ंत के बाद चीखपुकार मच गई। घटना के समय आसपास रहे स्‍थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को सीधी के जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। अस्‍पताल में एकाएक भीड़ देखकर वहां तैनात डाक्‍टर अलर्ट मोड में आ गए। सीधी जिला प्रशासन सभी घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया। सीधी जिला अस्पताल में 13 लोगों का उपचार किया जा रहा है।