रायपुर : सेवा केे क्षेत्र में बढ़ते कदम का नाम ही काफी है, संस्था अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 16 सेवाकार्य संचालित कर रही है। इन्ही सेवाकार्यों से संबंधित 76वें स्वतंत्रता दिवस महापर्व के उपलक्ष्य में बढ़ते कदम द्वारा सिटी सेंटर मॉल पंडरी में एस एस डी ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान के लिये लोगों को जागरुक कर सेवा भाव के जज्बे के साथ कुछ ही घँटों में 105 यूनिट रक्तदान पूरा कराया ,और इस वर्ष का 4 बार अलग अलग स्थानों में शिविरों के माध्यमों से कुल रक्तदान आंकड़ा 266 यूनिट का हो गया ।
उल्लेखनीय है कि एक महिला रक्तदाता का ब्लड इमरजेंसी डिलीवरी के लिए एडमिट महिला को तुरंत काम आ गया, और उस महिला नें अपनी नवजात बच्ची का नाम उस महिला रक्तदानदाता के ही नाम को रखकर आभार व्यक्त किया जिसने अपना रक्त देकर उनकी बच्ची की जान बचाई ।
संस्था उपाध्यक्ष मुकेश सचदेव द्वारा ध्यानाकर्षण कराया गया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमीं लाने के उद्देश्य से एस एस डी ब्लड बैंक द्वारा सभी रक्तदान दाताओं को एक नेक बैंड उपहार स्वरूप दिया गया,साथ ही प्रमाणपत्र भी दिया गया ।
संस्था अध्यक्ष अशोक गुरुबक्षाणी सहित पूरे बढ़ते कदम परिवार एवं एस एस डी ब्लड बैंक के प्रमुख श्री एवं श्रीमती रामदेव मंधानी जी द्वारा उन सभी रक्तदान दाताओं का आभार व्यक्त किया गया,जो रक्तदान को देश और मानवता की सेवा समझकर स्वस्फूर्त रक्तदान के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।
रक्तदान सेवा में उपस्थित सदस्यों में प्रमुख रूप से इंद्र डोडवानी,नँदलाल मुलवानी,राजकुमार मंगतानी,सुरेश रोचलानी,सुनील पेशवानी,जगदीश चंदनानी,यथार्थ गुरुबक्षाणी एवं प्रदीप सिंहानी थे ।