रायपुर : झुलेलाल का चालिहा महोत्सव क्या है? गुरुरामदास नगर (ईदगाह भाटा) में विगत 25 वर्ष से भगवान झुलेलाल का चालिहा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, चालिहा महोत्सव सावन माह के साथ ही आता है, दोनों का महत्व लगभग एक जैसा है, सावन महोत्सव जहाँ उपवास रखकर और मांसाहार – व्यसन आदि से दूरी बनाकर भगवान शिव की आराधना करके मनाया जाता है, बिलकुल वैसे ही भगवान झुलेलाल के प्रति अपनी श्रद्धा को जाहिर करके सिन्धी समाज के लोग चालिहा महोत्सव मनाते है, इसमें भी भगवान झुलेलाल के प्रति अपनी श्रद्धा स्वरुप 11 – 21 अथवा चालीस दिन का उपवास रखकर इसे मनाते है, और विविध कार्यक्रम भी आयोजित करते है।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 28 वां श्री झूलेलाल चालिहो महोत्सव श्री झूलेलाल मंदिर गुरु रामदास नगर ईदगाह भाटा रायपुर बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है 19 अगस्त 2023 दिन शनिवार को संध्या 6:00 बजे भगवान झूलेलाल की महाआरती संध्या 7:00 बजे बाबा आनंदराम आश्रम चकरभाटा के संत कृष्ण साईं द्वारा भजन कीर्तन पल्लव तत्पश्चात भोजन प्रसादी का वितरण 20 अगस्त 2023 दिन रविवार सुबह 10:00 बजे भगवान झूलेलाल का दुग्ध स्नान आरती पल्लव 12:00 बजे बहराणा साहब की पूजा नवम जोत शदाणी दरबार संत युधिष्ठिरलाल शदाणी जी के कर कमलों द्वारा तत्पश्चात आम भंडारा संध्या 5:00 बजे भव्य आलीशान 51 मनोकामना कलश शोभा यात्रा गोदडी धाम दरबार महंत मीरादेवी जी के कर कमलों द्वारा सुमधुर सिंधी गीतों एवं छेज के साथ शोभा यात्रा का रामकुंड सरोवर पर पूजा अर्चना आरती एवं पल्लव के साथ समापन किया जाएगा तत्पश्चात हाथ प्रसादी का वितरण किया जाएगा कार्यक्रम की जानकारी सिंधु विकास समिति के पदाधिकारी श्री मुखी मनूमल श्री त्रिलोकचन्द चिमनानी, मोटूमल आडवाणी, सतराम बजाज, महेश जगमलानी, इंद्र अंदानी भागचंद बजाज, अशोक गंगवानी दीपक केवलानी आदि ने दी।