एकता कपूर ने “ड्रीम गर्ल 2” की कामयाबी के लिए अजमेर शरीफ में मांगी दुआ।

अजमेर (राजस्थान) : बॉलीवुड के कलाकार हमेशा अपनी फिल्मों की सफलता के लिये अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर दुआ मांगते है, उसी परिप्रेक्ष्य में बॉलीवुड की प्रोड्यूसर एकता कपूर शनिवार को अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुचीं। एकता कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल-2 की कामयाबी को लेकर दुआ मांगी। मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर के दरगाह में पहुंचने के बाद उनके चाहने वालों की फोटो खिंचवाने के लिए भीड़ लग गई।

दरगाह के खादिमों ने एकता कपूर का स्वागत किया। एकता कपूर ने चादर पेश कर अपनी आने वाली फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की कामयाबी को लेकर दुआ मांगी। जियारत के बाद खादिमों ने उनकी दस्तारबंदी कर उन्हें तबरुक भेंट किया।

मीडिया से बातचीत में एकता कपूर ने कहा कि हर साल ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में दुआ मांगने के लिए आती हैं। इस बार भी उन्हें दरगाह में आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि दरगाह में आने वाले सभी लोगों की दुआएं पूरी होती हैं। उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म को लेकर दुआ मांगी है। इसके साथ ही देश में अमन चैन शांति भाईचारा बना रहे इसे लेकर की दुआ मांगी गई है।

एकता कपूर ने महाभारत भी बनाई थी जिसके बिगड़े स्वरूप को लेकर हिंदूवादी उन पर भड़क गये थे, यह महाभारत यूट्यूब पर उपलब्ध है, इसको लेकर मुकेश खन्ना भी एकता कपूर पर अपना गुस्सा जाहिर कर चुके है, पौराणिक पात्रों से खिलवाड़ नहीं होना चाहिये।