रायपुर : नये मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाना अब सरल हो गया है, मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से लेकर संशोधन करवाने की सुविधा अब मोबाईल पर ही मिल जायेगी। वाट्सएप पर सिर्फ हाय या हैलो का एक संदेश भेजते ही सारे ऑप्शन आपके सामने मोबाईल स्क्रीन पर आ जाएंगे। इसके बाद आप अपने अनुसार उक्त विकल्प का चयन करेंगे। जिसके बाद संबंधित वेबसाईट पर आप स्वत: पहुंच जाएंगे और वहां फार्म भरने के साथ ही आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर अपना नाम जुड़वा या फिर स्थानांतरित करवा सकेंगे।
NIC की सहायता से तैयार किए गए इस चैटबाेर्ड में चुनाव आयोग द्वारा बनवाए गए सभी प्रकार के एप्लीकेशनों का समायोजन किया गया है, ताकि एक ही प्लेटफार्म पर मतदाताओं को सारी प्रकार की सुविधाएं दी जा सके। इसके अलावा इस चैटबोर्ड की सहायता से आप मतदाता सूची में अपना नाम देखने के साथ ही मतदान केंद्र और बूथ की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इतना ही नहीं, बूथ की लोकेशन के साथ ही वहां कितनी भीड़ है और वोट करने में कितना समय लग सकता है, इसकी जानकारी भी आपको मोबाईल पर ही मिल जाएगी। इसके लिए मतदान केंद्रों में सेंसर लगाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का इसमें इस्तेमाल किया जाएगा और जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाई जाएगी। इस चैट बोर्ड को वर्तमान में चल रहे स्वीप कार्यक्रम के दौरान चुनाव आयोग के समक्ष रखा जाएगा और संभवत: एक से दो दिनों के भीतर इसकी शुरूआत की जाएगी। इस सुविधा से मतदाताओं को काफी फायदा पहुंचेगा।
इस सुविधा का लाभ हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उठा सकते है :
जिला पंचायत व NIC द्वारा मिलकर तैयार किए गए इस चैटबोर्ड के लिए 7883500531 नंबर तय किया गया है। जिसे मोबाईल में सेव करने के बाद वाट्सएप के जरिए इसमें संदेश भेजना है। जिसके बाद हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में इसमें विकल्प दिया गया है। जिसमें अपनी पसंदीदा भाषा चुनने के बाद आगे के विकल्प अपने आप मिलते जाएंगे। इस तरीके से आप इसका प्रयोग कर सकते है।
इन एप्लीकेशनों को किया गया है मर्ज :
– सक्षम एप
– वोटर हेल्पलाइन
– ईआरओ नेट
– सी-विजिलेंस
– नो योर नेम इन वोटर लिस्ट
व्हीलचेयर, पिक एंड ड्राप सहित ईवीएम की भी जानकारी :
इस चैटबोर्ड में दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर, वरिष्ठ जनों के लिए पिक एंड ड्राप के लिए अनुरोध करने की भी सुविधा है। वहीं, मतदान केंद्र सहित ईवीएम के संबंध में जानकारी दी गई है। इसके अलावा उक्त विधानसभा क्षेत्र में मैदान में उतरे प्रत्याशियों की जानकारी भी आपको आसानी से मिल जाएगी। इसमें और भी बहुत सारी सुविधाओं को उपलब्ध करवाया गया है।
जिला पंचायत रायपुर के सीईओ अविनाश मिश्रा ने बताया कि नवाचार के तहत मतदाताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एनआइसी की सहायता से चैटबोर्ड तैयार किया गया है। जिससे नाम जोड़ना, स्थानांतरण, सुधार सहित मतदाता संबंधी सभी कार्य किए जा सकेंगे। बूथ की लोकेशन व सेंसर की सहायता से केंद्र में भीड़ की जानकारी भी वाट्सएप के जरिए मिलेगी। चुनाव आयोग की सहमति मिलते ही इसकी शुरूआत की जायेगी। इसके लिये हम लगातार प्रयासरत है।