चाकूबाजों को लेकर बदमाशों से थाने में करवाई परेड, अपराध करने से चेताया।

रायपुर : आये दिन आम आदमी राजधानी में चाकूबाजों से डर के साय में जीता है, कई बार ऐसी घटनायें सामने भी आ रही है, वहीँ पुलिस भी एहतियात के तौर पर बदमाशों की परेड करवाती रहती है, ऐसे ही अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने चाकूबाजी रोकने के लिए अनोखी तरकीब निकाली है। पुलिस आदतन बदमाशों को लेकर थाना पहुंची। इसके बाद उनकी परेड करवाई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस आरोपियों से पुश-अप करवाती नजर आ रही है। 

मामले में मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस 50 से ज्यादा चाकूबाजों को लेकर थाना पहुंची। वहां पर उन्होंने बदमाशों से पुश-अप करवाया। चाकूबाजी सहित अपराध रोकने के लिए पुलिस लगातार बदमाशों को समझाइश दे रही है। इससे पहले भी अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने विशेष पहल की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार टीम ने गुरुवार को अलग-अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत लगभग 50 चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों को क्राईम ब्रांच में हाजिर किया है। अभी होली का त्यौहार आने वाला है, उसको लेकर भी पुलिस सावधानी बरत रही है।

पुलिस ने ली थी परेड 

महामृत्युंजय मन्त्र उत्पत्ति की कथा और महत्व के साथ : https://www.youtube.com/watch?v=L0RW9wbV1fA

मामले में खबर है कि चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और अपराधिक तत्वों की परेड ली गई है। इसके बाद उन्हें कड़ाई से समझाइश दी गई कि, वे किसी भी प्रकार के अपराध में शामिल न हों और उनके साथी जो अपराधों में शामिल रहते हैं, उनके बारे में भी पुलिस को जानकारी देने को कहा गया है, यदि किसी अपराध में पकडे गये तो कड़ी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जायेगी। अपरधियों में अधिकतर नशे के आदि है, नशे की रोकथाम पर भी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।