रायपुर : राजधानी में इन दिनों तलवार से केक काटने का चलन हो चला है। ऐसे ही बीच सड़क तलवार से केक काटते हुए युवाओं का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दर्जनों युवकों ने जी.ई.रोड में राजकुमार कॉलेज के सामने अपनी कार खड़ी की। फिर वो कार के ऊपर केक रखकर तलवार से काटते नजर आए। यह घटना 25-26 अगस्त की रात की बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने बर्थडे के दौरान तलवार से केक काटा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रायपुर पुलिस ने इन युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है। फिर उनसे कान पकड़कर माफी मंगवायी है। अब उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।
वीडियो में निगरानी बदमाशों का जमावड़ा :
जानकारी के मुताबिक, वीडियो में दिख रहे युवक कई थानों के निगरानीशुदा बदमाश है। इनके खिलाफ कोतवाली,आजाद चौक, पुरानी बस्ती जैसे थानों में कई मामले दर्ज है। ये सभी जिसका बर्थडे मना रहे हैं वो मोहसिन है। उसने ही हाथों में तलवार पकड़कर केक काटा है। खबर है कि उसके खिलाफ भी कई थानों में मुकदमे दर्ज है। उसके अलावा वीडियो में शहर के कुछ अन्य निगरानी बदमाश भी नजर आ रहे हैं। जिसमें लल्लू पठान, गौरव हैपट,सोनू सड़क पर हो-हल्ला करते दिख रहे है। इसके बाद कोई और लड़के तलवार पकड़ कर नाचते भी नजर आए। पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्यवाही की है।
सड़क में 120 स्काई शॉट को हाथों में लेकर फोड़ा हो सकता था हादसा:
युवाओं के इस जश्न के बीच एक युवक ने 120 स्काई शॉट को जलाकर हाथों में पकड़ लिया। फिर वो उसे इधर-उधर ले जाकर आतिशबाजी करने लगा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि ऐसा करने से एक बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। इस मामले को लेकर CSP आजाद चौक सुरेश धुव्र ने बताया कि वीडियो के सामने आते ही आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें पकड़ लिया है। उनसे कान पकड़कर माफी मंगवायी गयी है। उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। इसके साथ ही हथियार और गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है। अभी सब पुलिस की गिरफ्त में है।
गिरफ्तार आरोपी :
(1) मोहसीन खान पिता रफीक खान उम्र 30 साल निवासी ईदगाहभाठा, तुर्की तालाब के पास आजाद चौक रायपुर
(2) शेख मुख्तार उर्फ लल्लू पठान पिता शेख अजीज उम्र 38 साल निवासी कैलाशपुरी थाना पुरानी बस्ती रायपुर
(3) सोनू उर्फ मोहम्मद आदिल पिता मोहम्मद निजाम उम्र 30 साल निवासी राजा तालाब नई बस्ती बाबा किराना के सामने थाना सिविल लाईन रायपुर
(4) निजामुद्दीन उर्फ युसुफ पिता जमालुद्दीन उम्र 38 साल निवासी पानी टंकी के सामने ईदगाहभाठा आजाद चौक रायपुर।
(5) सैय्यद इमरोज अली उर्फ पीला पिता शब्बीर अली उम्र 30 साल नई बस्ती राजा तालाब रायपुर।